लड़कियों पर किस तरह के कपड़े सुंदर लगते हैं शायद इसका पता लगाना लड़कियों के लिए भी मुश्किल रहता है। वहीं कपड़ों को बात करे तो लड़कियों के कपड़े लड़को के मुकाबले ज्यादा ही होते…
लड़कियों के कपड़े के नाम (ladhkiyo ke kapde ke naam)
भारतीय ट्रेडिशनल ड्रेसेस – kapro ke naam hindi mein | महिलाओं के कपड़े के नाम
साड़ीयां – saree – sari
मार्केट में साड़िया की वैरायटी –
बनारसी साड़ी – Banarsi saree
कांजीवरम सारी – kanjeevaram saree
चंदेरी सिल्क सारी – chanderi silk saree
शिफॉन सारी – Chiffon saree
चेकर्ड सिल्क सारी – checkered silk saree
नेट सारी – Net Saree
संबलपुरी – sambalpuri sariya
कुर्ती सेट्स
अनारकली कुर्ता सूट – Anarkali kurta suite
पैच वर्क कुर्ता – patch work kurta
जैकेट स्टाइल कुर्ता – jacket style kurta
वूवेन नेट कुर्ता – woven net kurta
हाई लो कुर्ता – High low kurta
लेटर्ड कुर्ता – layered kurta
नेहरू कॉलर कुर्ता – Nehru collor kurta
पेटल कट कुर्ता – petal cut kurta
स्ट्रेट कट कुर्ता – straight cut kurta
रैप स्टाइल इंडियन कुर्ता – wrap style indian kurta
लहंगा चोली – Lehenga choli
ब्राइडल लहंगा सेट – Bridal Lehenga set
प्रिंटेड लहंगा चोली – printed Lehenga choli
जर्डोइस लहंगा – Zardois Lehenga
ऑफ शोल्डर लहंगा – off shoulder Lehenga
सलवार सूट
सलवार सूट एक इंडियन girl dress name जो लड़कियों में सबसे ज्यादा पसंद और पहना जाता है लड़कियां इसे ethinic dress के रूप में पहनती जिसमें बॉटम में सलवार, टॉप में कमीज और एक दुपट्टा रहता है।
मार्केट में सलवार सूट की बहुत सारी वैराइटीज होती है जिसमे अनारकली सूट सबसे ज्यादा पॉपुलर है इसके अलावा पंजाबी सूट, पटियाला सूट और भी बहुत सारे
लेस सलवार कमीज – lace salwar kameez
पैंट स्टाइल सलवार – pant style salwar
पटियाला सलवार कमीज – patiyala salwar kameez
फ्लोर लेंथ सलवार – floor length salwar
कॉलर ब्लॉक सलवार – collor block salwar
Westerner dresses for girls – वेस्टर्न कपड़ों के नाम
टी-शर्ट ड्रेसेस – T shirt dress
डांगरी ड्रेस – Dungaree dress
बॉडीकॉन ड्रेस – bodycon dress
स्ट्रैपलेस ड्रेस – Strapless dress
स्लिप ड्रेस – slip dress
शिफ्ट ड्रेस – shift dress
स्वेटर ड्रेस – Sweater dress
कैफ्टन ड्रेस – kaftan dress
पॉप ओवर ड्रेस – pop over dress
कलॉटो – culotto
बेबी डॉल – baby doll
किमोन – Kimone
बुब्बल – Bubble
टूटू – Tutu
सनड्रेस – Sundress
ट्यूनिक – Tunic
शेथ – Sheath
शिफ्ट – Shift
ट्रंपेट – Trumpet
टी शर्ट – T shirt
ट्राउजर – Trousers
श्रग – Shrug
रोंपर – Romper
लाउंज – Lounge
जींस – Jeans
डागरी – Dungaree
कैप्रिस – Capris
कैमिसोल्स – Camisoles
प्लाजो
female इस dress को प्लाजो पैंट naam से बुलाती है। प्लाजो वेस्टर्न कल्चर से आया हुआ dress डिजाइन जो पैंट के सामान जो रहता है पर ये नॉर्मल पैंट की तरह साकरा नहीं होता हालांकि इसके बहुत सारे वैरायटी मार्केट में मिल जाते है।
श्रग
वैसे ये ड्रेस तो नहीं, लेकिन इसको ड्रेस जैसे बनाकर लड़कियों को पहनना बहुत पसंद होता है यह कुर्ता जैसे रहता जो थोड़ा लंबा, जिसे लेयर करके लड़कियां पहनती है
लड़कियों को इसे जींस के साथ पहनना अच्छा लगता है। लेकिन इसे दूसरे कपड़े के साथ भी पहनती है
लेगी
वेस्टर्न कल्चर से आया ये drees name है अभी के टाइम female में सबसे ज्यादा पॉपुलर है यह प्लाजो पैंट के जैसे रहता लेकिन ये बॉडी से बिल्कुल चिपक जाता है
ये दिखने में स्टाइलिश लगता, जो लड़कियों में इसे सभी ड्रेसेस के साथ पहनना पसंद करती है इसे बाहर कहीं ghumne जाने पर इसे आसानी से पहन कर कहीं भी जा सकती है।
शर्ट
हम सभी जानते हैं अब इंडिया में लोग वेस्टर्न कल्चर को फॉलो करने लगे इसका असर यह भी है पहले लड़कियां शर्ट नहीं पहनती थी लेकिन अब लड़कियों में शर्ट पहना बहुत आम बात हो गई है।
यहां लड़कियों के पहनने वाले शर्ट और लड़कों के पहनने यह जाने वाले शर्ट बिल्कुल अलग रहते हैं।
स्कर्ट
इसको फ्रॉक भी बोलते हैं इसे लड़कियों में नीचे के एरिया को ढकने के लिए पहनते जो गाउन के नीचे वाले पार्ट की तरह होता, ये कमर से घुटनों या एंकल की लंबाई का रहता है
इसे लड़कियां अलग अलग तरीके से स्टाइल करके पहनती हैं कभी टॉप के साथ शर्ट या कुर्ती के साथ पेयर करती
टॉप
टॉप लड़कियों के टॉप में रहता है मेरा मतलब की लड़कियां इसको टॉप में पहनती है यह लड़कियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर और पहना जाता है।
मार्केट में टॉप की बहुत सारी वैरायटी होती है जैसे ऑफ शोल्डर, बॉक्सी टॉप, बॉडिसूट टॉप
पूछो
यह एक वेस्टर्न कल्चर ड्रेस है जो अभी के गर्ल्स में काफी पसंद किया जाता है इसको फीमेल टॉप में पहनती है। इसे सर्दियों में ज्यादा ठंड से बचने के लिए पहना जाता है।
शॉर्ट्स
यह भी एक वेस्टर्न कल्चर वाला ड्रेस, जो पैंट सा रहता लेकिन लंबाई बहुत छोटी रहती। इसे टीनएजर्स में ज्यादा पहना जाता है नॉर्मली लड़कियां इसे सोने के समय पहनती है लेकिन महिलाएं महिलाओं को इसे बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि ये इनमें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेंगी
गाउन
यह एक वेस्टर्न ट्रेडिशनल ड्रेस है जो फीमेल और गर्ल्स के बीच बहुत पॉपुलर है। गाउन सिंगल टाइप के कपड़े से बनाया जाता है।
अभी मार्केटप्लेस में लड़कियों के लिए गाउन के बहुत सारे वैरायटी मौजूद है जैसे बाल गाउन, इवनिंग गाउन, नाइट गाउन
वन पीस इंडियन गाउन – one piece Indian gown
फ्रंट स्लिट गाउन – front slit gown
जॉर्जेट गाउन – georgette gown
एथनिक वियर ड्रेसेस – Ethnic wear dresses
गोल्ड बीडेड वेडिंग ड्रेसेस – gold beaded wedding dress
क्रेप डिजाइन ड्रेस – crepe design dress
Scoop neck wedding dress – स्कूप नेक वेडिंग ड्रेस
Hindiram के कुछ शब्द
लड़कियों के कपड़े के नाम (ladhkiyo ke kapde ke naam)
सलवार सूट: सलवार सूट एक इंडियन girl dress name जो लड़कियों में सबसे ज्यादा पसंद और पहना जाता है लड़कियां इसे ethinic dress के रूप में पहनती जिसमें बॉटम में सलवार, टॉप में कमीज और एक दुपट्टा रहता है।
मार्केट में सलवार सूट की बहुत सारी वैराइटीज होती है जिसमे अनारकली सूट सबसे ज्यादा पॉपुलर है इसके अलावा पंजाबी सूट, पटियाला सूट और भी बहुत सारे
गाउन: यह एक वेस्टर्न ट्रेडिशनल ड्रेस है जो फीमेल और गर्ल्स के बीच बहुत पॉपुलर है। गाउन सिंगल टाइप के कपड़े से बनाया जाता है।
अभी मार्केटप्लेस में लड़कियों के लिए गाउन के बहुत सारे वैरायटी मौजूद है जैसे बाल गाउन, इवनिंग गाउन, नाइट गाउन
कुर्ती: ये एक इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस है जो घुटने या एंकल लेंथ रहता है। लड़कियां कुर्ती को सलवार के साथ पहनती है लेकिन इसे दूसरे dress के साथ भी पहनती है।
इंडिया के अलग-अलग स्टेटस में कुर्ती की डिजाइन भी बदल जाती है पंजाब में, राजस्थान में
साड़ी:
इंडियन ड्रेस की बात हो बिना साड़ियां के, हो नहीं सकता। Indian women’s की पहचान ही साड़िया हैं जिसे लड़कियों में भी पहना जाता है।
मार्केट में साड़िया की वैरायटी: भागलपुरी, संबलपुरी, बनारसी साड़ी
प्लाजो: female इस dress को प्लाजो पैंट naam से बुलाती है। प्लाजो वेस्टर्न कल्चर से आया हुआ dress डिजाइन जो पैंट के सामान जो रहता है पर ये नॉर्मल पैंट की तरह साकरा नहीं होता हालांकि इसके बहुत सारे वैरायटी मार्केट में मिल जाते है।
श्रग: वैसे ये ड्रेस तो नहीं, लेकिन इसको ड्रेस जैसे बनाकर लड़कियों को पहनना बहुत पसंद होता है यह कुर्ता जैसे रहता जो थोड़ा लंबा, जिसे लेयर करके लड़कियां पहनती है
लड़कियों को इसे जींस के साथ पहनना अच्छा लगता है। लेकिन इसे दूसरे कपड़े के साथ भी पहनती है
लेगी: वेस्टर्न कल्चर से आया ये drees name है अभी के टाइम female में सबसे ज्यादा पॉपुलर है यह प्लाजो पैंट के जैसे रहता लेकिन ये बॉडी से बिल्कुल चिपक जाता है
ये दिखने में स्टाइलिश लगता, जो लड़कियों में इसे सभी ड्रेसेस के साथ पहनना पसंद करती है इसे बाहर कहीं ghumne जाने पर इसे आसानी से पहन कर कहीं भी जा सकती है।
शर्ट: हम सभी जानते हैं अब इंडिया में लोग वेस्टर्न कल्चर को फॉलो करने लगे इसका असर यह भी है पहले लड़कियां शर्ट नहीं पहनती थी लेकिन अब लड़कियों में शर्ट पहना बहुत आम बात हो गई है।
यहां लड़कियों के पहनने वाले शर्ट और लड़कों के पहनने यह जाने वाले शर्ट बिल्कुल अलग रहते हैं।
स्कर्ट: इसको फ्रॉक भी बोलते हैं इसे लड़कियों में नीचे के एरिया को ढकने के लिए पहनते जो गाउन के नीचे वाले पार्ट की तरह होता, ये कमर से घुटनों या एंकल की लंबाई का रहता है
इसे लड़कियां अलग अलग तरीके से स्टाइल करके पहनती हैं कभी टॉप के साथ शर्ट या कुर्ती के साथ पेयर करती
टॉप: टॉप लड़कियों के टॉप में रहता है मेरा मतलब की लड़कियां इसको टॉप में पहनती है यह लड़कियों में सबसे ज्यादा पॉपुलर और पहना जाता है।
मार्केट में टॉप की बहुत सारी वैरायटी होती है जैसे ऑफ शोल्डर, बॉक्सी टॉप, बॉडिसूट टॉप
पूछो: यह एक वेस्टर्न कल्चर ड्रेस है जो अभी के गर्ल्स में काफी पसंद किया जाता है इसको फीमेल टॉप में पहनती है। इसे सर्दियों में ज्यादा ठंड से बचने के लिए पहना जाता है।
शॉर्ट्स: यह भी एक वेस्टर्न कल्चर वाला ड्रेस, जो पैंट सा रहता लेकिन लंबाई बहुत छोटी रहती। इसे टीनएजर्स में ज्यादा पहना जाता है नॉर्मली लड़कियां इसे सोने के समय पहनती है लेकिन महिलाएं महिलाओं को इसे बिल्कुल भी नहीं पहनना चाहिए क्योंकि ये इनमें बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगेंगी
आशा है आप सभी को या लेख पढ़कर कपड़ों के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी हुई होगी अगर आप चाहते हैं इसमें कुछ सुधार हो या लड़कियों के कपड़ों के नाम और उनके प्रकार के बारे में और भी जानना चाहते हैं तो कमेंट में बताएं