सच मे, ऑयली स्किन बहुत बड़ी समस्या बन चुकी हैं, इससे निजात पाना, मानो नामुमकिन सा हो गया हो। लेकिन SHAHNAZ HUSAIN सौंदर्य जगत की रानी इसका भी हल बताती है…
स्किन से ऑयल निकलना नेचुरल है, जिसे रोका नहीं जा सकता। आगेे GLOWING SKIN TIPS शेयर करती वे कहती हैं लेकिन ये तब तक सही है जब SKIN इससे मॉइश्चराइज हो रहा हो, आत्याधिक ऑइल निकलने से स्किन ऑइली हो जाती है जो स्किन में मौजूद SEBIUM GLANDS से उत्पन्न होता।
देखिए, चुटकियों में तो तैलीय त्वचा से छुटकारा पाना मुमकिन नहीं, लेकिन इसके बचाव के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz husain beauty tips for oily skin in hindi में कुछ बातें शेयर करती –
Table of Contents
शहनाज हुसैन के 21 टिप्स फॉर ग्लोइंग स्किन इन हिन्दी – Shahnaz husain beauty tips hindi
- रोजाना फेस वॉश करने से स्किन ऑइल नही निकलता
- हाइड्रेट रहने पर स्किन ऑयल नहीं आता
- विटामिन ई ऑयल स्किन पर बेस्ट रहता
- मोइश्चराइजर ऑयल फ्री यूज करना चाहिए
- पाउडर बेस्ड मेकअप, फाउंडेशन लगाए
- अत्याधिक फेस स्क्रबिंग नुकसान करेगा
- फेस मास्क उपयोग जरूर करें
चलिए विस्तार से समझते हैं –
फेस वॉश ब्यूटी टिप्स (face wash tips shahnaz husain)
HINDIRAM रिकमेंडेशन
हाइड्रेट रहे ब्यूटी टिप्स ( stay hydrated )
ऑयल फ्री स्किन प्रोडक्ट यूज करें ( why use oil free products)
पाउडर बेस्ड मेकअप कर फाउंडेशन लगाएं (use powder based MAKUP & foundation in hindi)
फेस मास्क उपयोग करें ( use face mask in oily skin )
चेहरा ज्यादा स्क्रब ना करें (Don’t scrub too much shahnaz husain tips for oily people)
विटामिन ई ऑयल का उपयोग करें (use vitamin E oil )
जरूरी बात: vitamin E oil for oily skin in hindi
शहनाज हुसैन: HOME REMIDIES FOR OILY SKIN IN HINDI
लोवेरा: फॉर ऑइली स्किन use alovera shahnaz husain beauty tips
एलोवेरा या ग्वारपाठा, ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन की राय से चेहरे की सुंदरता बढ़ाने में अमृत समान है। लोग अक्सर रात को सोने से पहले इसे चेहरे पर लगाते, फिर सुबह गर्म से धो लेते हैं।
एलोवेरा कुछ लोगों के लिए एलर्जी का कारण भी बन जाता है तो इसका उपयोग करने से पूर्व, हाथों पर 24 से 48 घंटो के लिए लगा कर देखे, कहीं एलर्जी के लक्षण तो नहीं आ रहे।
हालांकि एलोवेरा oily skin से हुए तैलीय त्वचा के लिए अच्छा उपाय है अतः इसका उपयोग एक बार जरूर करके देखें
जरूरी: alovera beauty tips for oily skin in hindi
आप फ्रेश एलोवेरा यूज करें, हो सके तो आप इसका एक पौधा घर पर ले आए, जिससे आप जब चाहें फ्रेश एलोवेरा यूज कर पाएंगे
एलोवेरा से यदि किसी भी प्रकार की एलर्जी होने पर इस्तेमाल तुरंत बंद करदे, आप अगले oily skin Beauty रेमिडी को उसे करे
हनी: फॉर ऑइली स्किन Use honey shahnaz husain beauty tips
शहद औषधिक गुणों से भरपूर माना जाता, ये एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है ऐसा मॉइश्चराइजर जो लिक्विड होने के बावजूद पानी की मात्रा ना के बराबर रहती। यह किसी तरह से हानि भी नहीं पहुंचाता।
शहद, ऑइली स्किन या एक्ने वाली स्क्रीन ठीक करने के लिए आप कच्चे honey की परत अपने चेहरे पर लगाएं फिर 10 मिनट सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से साफ कर ले।
Honey में एंटीसेप्टिक, एंटीबायोटिक गुण मौजूद रहते, जो त्वचा को ग्लोइंग स्किन देने में मदद करती है
जरूरी use honey beauty tips for oily skin in hindi
आप कच्चे शहद का ही प्रयोग करे, मार्केट अधिकतर शहद केमिकल से बने होते, इनका उपयोग आपको लाभ नहीं पहुचायेगा।
आप सीधे फार्म से शहद मंगवाए, आपको सस्ता भी पड़ेगा और क्वाल्टी भी मिलेगा
एग व्हाइट और नीबू फॉर ऑइली स्किन egg whites and lemon shahnaz husain beauty tips
एग व्हाइट और नीबू, दोनों अपने विशेष गुणों के लिए जाने जाते हैं नीबू में मौजूद अम्ल oily skin दूर करते। शोध में पाया गया नीबू में एंटी बैक्टीरियल, एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, लेकिन ये उन लोगों के लिए नहीं जिन्हें अंडों से एलर्जी हो।
इसे बनाने के लिए एक एग व्हाइट और एक चम्मच नीबू जूस दोनों को मिलाकर, फिर चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से धोएं
यह आपकी त्वचा से oil बाहर निकाल देगा और चेहरे में चमक लाएगा।
जरूरी beauty tips for oily skin in hindi
इसके लेप को आप 15 से 20 मिनट लगे रहने दे, फिर हल्के गर्म पानी से धोए।
अगर पहली बार अंडे का प्रयोग कर रहें होंगे, तो अंडे की गंध आएगी, इसलिए चेहरे को अच्छे सौम्य साबुन या फेस क्लीनर से धोए।
मुल्तानी मिट्टी: फॉर ऑइली स्किन shahnaz husain use clay soil beauty tips
अगर आप oily skin से परेशान रहते होंगे, और इसके उपचार ढूंढते होंगे तो आपने इसके बारे में जरूर सुना होगा। यह skin problems का अच्छा उपचार का काम करता है।
इसे बनाने के लिए दो चम्मच मुल्तानी मिट्टी ले और इसमें गुलाब जल डाल गाढ़ा पेस्ट तैयार करें, फिर मिक्सचर को आप चेहरे पर लेप की तरह लगाएं, और सूखने के बाद गर्म पानी से धोएं
यह आपकी ऑइली स्किन से ऑयल अलग कर देगा, और आपको एक चमकता चेहरा देगा।
जरूरी beauty tips for oily skin in hindi
मुल्तानी मिट्टी सूखने पर आपके चेहरे से चिपक जाएगा, इसलिए धोने पर थोड़ी सावधानी रखें
चेहरे पर मौजूद बालों से चिपकने के कारण जबरदस्ती करने से आपको तकलीफ हो सकती है
टमाटर: फॉर ऑइली स्किन tomato for oily skin shahnaz husain tips
Tamato में सेलीसैक्लिक अम्ल मौजूद होता है, जो शरीर पर होने वाले एक्ने (फोड़े फुंसी) जैसे समस्याओं का बेहतर उपचार करते हैं। यह आपके के पोर्स खोल ऑयल बाहर खींच लेता है।
इसका मास्क बनाने के लिए एक चम्मच शक्कर ले फिर एक टमाटर का पेस्ट बनाकर उसमें मिलाएं, इसे धीरे-धीरे हल्के हाथों से अपने चेहरे पर अप्लाई करें, कम से कम 5 से 10 मिनट रुके, फिर गर्म पानी से साफ कर लें
आप सिर्फ टमाटर को काटकर टुकड़ी लगा कर इसका उपयोग कर सकते हो
जरूरी tomato beauty tips for oily skin in hindi
टुकड़ों को चेहरे पर सूखने में थोड़ा ज्यादा समय दे
सूखने के बाद ही चेहरा धोएं, ध्यान रखे धोते समय पानी ज्यादा गर्म ना हों इससे आपके चेहरे को नुकान पहुंच सकता है।
पपीते: फॉर ऑइली स्किन papaya for oily skin shahnaz husain beauty tips
पपीते सिर्फ खाने में इस्तेमाल नहीं किए जाते, चेहरे पर पपीते का उपयोग चेहरे का खोया हुआ निखार वापस लाने में मदद करता है।
इसके लिए आप पके हुए पपीते को लेकर उसका पेस्ट बनालें और इसमें एक या दो चम्मच गुलाब जल, नीबू का रस मिलाये, फिर इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगाये।
यह जितना दिखने साधारण लगता उसके कई गुना कारगर साबित होता, यह न सिर्फ आपकी त्वचा को चमकदार बनाएगा बल्कि मॉइश्चराइज कर ग्लोइंग स्किन देगा।
जरूरी use papaya tips for oily skin in hindi
इसमें मौजूद विटामिन सी, मैग्नीशियम जैसे तत्व आपके चेहरे में जरूरी पोषकतत्वों की कमी पूरी करती
जिससे चेहरे में निखर बढ़ता है, अगर आप फिर भी आसन रेमेडी चाहते हैं तो अब जो बताने वाला हूं, सब्जियों के राजा, इसका उपयोग कर सकते है
आलू: फॉर ऑइली स्किन use patato for oily skin shahnaz husain tips
आलू सब्जियों का राजा है उसी तरह इसमें गुण भी मौजूद होते, इससे सब्जी ही नहीं बल्कि, आप इसको अपने ऑइली स्किन दूर करने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं, oily skin से छुटकारा पा सकते हैं।
इसे आप पेस्ट बनाकर भी चेहरे पर सीधे लगा सकते हैं या इस के टुकड़े काट हल्के हाथों से oily skin पर लगा सकते हैं।
यह आपकी त्वचा से कील मुंहासे को दूर करता तथा आपको ऑयली स्किन से छुटकारा पाने में मदद करता हैं।
जरूरी patato beauty tips for oily skin in hindi
आलू में मौजूद विटामिन बी और विटामिन सी आपके फेस को oil free बनाने मदद करता है।
इसका उपयोग आप हफ्ते में दो बार जरूर करे! अभी तक जिन रेमेडी अपने ऊपर देखा वो चेहरे से ऑयल तो हटा देगा, लेकिन ये समय समय पर फिर आ सकते है। इसलिए आपको shahnaz husain के मुताबिक कुछ प्रिवेंशन के तरीकों की जरूरत पड़ेगी…
ब्यूटी टिप्स फॉर ऑयली स्किन प्रिवेंशन: shahnaz husain
अभी तक हमने skin oil से छुटकारा पाने के उपाय तथा उनके लिए रेमेडी देखे! लेकिन यहां हम जानेगे किस तरह skin oily होने से प्रेवेंट कर सकते है। यहां कुछ उपाय जिनकी मदद से आप इसे वापस आने से रोक सकेंगे।
खान-पान पर ध्यान रखें: ब्यूटी टिप्स फॉर ऑयली स्किन प्रिवेंशन
आयुर्वेदा कहता, हमारे द्वारा खाए गए भोजन हमारे स्वास्थ्य पर बहुत बड़ा असर करते है एक अच्छा खानपान आपके अच्छे स्वास्थ्य के साथ हेल्दी स्किन भी देते हैं।
ऑइली स्किन वालो को खासकर अत्याधिक तेल से बनी चीजों का सेवन करने से बचना चाहिए। वैसे भी पहले से आप oily skin से परेशान हैं ऊपर से तेल का उपयोग आपकी skin problems बढ़ा देगा।
आयुर्वेद की मानें तो जिनकी skin oily रहती हो उन्हें हरी सब्जिया और फलो का सेवन अधिक मात्रा मे करना चाहिए
जरूरी beauty tips:
हालाकि आप अपने खुशी के लिए कभी कभी junk food का इस्तेमाल कर सकते है!
लेकिन इससे आपको फायदा नहीं होगा, तो सोच समझ के खाए
कसरत करें: ब्यूटी टिप्स फॉर ऑयली स्किन प्रिवेंशन
शारारिक् रूप से हरकत में ना रहना भी अधिक skin oily होने का कारण बनती, जो आपको अलग-अलग तरह से प्रॉब्लम देती है।
प्रत्येक दिन आपको कम से कम 30 मिनट अपने शरीर को देना चाहिए। जिसमें आप योग, व्याम या कुछ खेल भी खेल सकते हैं।
इससे आपका शरीर से पसीने के साथ ऑयल भी बाहर आ जाएगा।
जरूरी beauty tips:
यहां अगर आपके पास कसरत करने का समय ना हो तो आप सुबह शाम टहलने के लिए जरूर जाए या फिर आप कोई खेल भी खेल सकते है।
कसरत के बाद आप चेहरे को अच्छे से जरूर धोए!
ब्यूटी एक्सपर्ट राय: ब्यूटी टिप्स फॉर ऑयली स्किन प्रिवेंशन
एक सच बताये आपको, हम यहां आपको shahnaz husain beauty tips for oily skin in hindi में जानकारियां तो दे सकते है जो आपकी मदद जरूर करेगा, लेकिन
इसका उपयोग करने पर आपकी त्वचा किस प्रकार प्रतिक्रिया दे रही है, या फिर कौन सा रेमेडी आपके लिए बेस्ट रहेगा ये नहीं बता सकते, ये आपको खुद ही पता करना होगा, या फिर आप किसी beauty expert से मिले और उनकी राय ले सकते है।
क्युकी हम चाहते है आपकी skin glowing बने इसके साथ आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए
लेख का सार:
आपने अभी तक जितना भी बातें पढ़ी shahnaz husain beauty tips for oily skin in hindi , अगर आप सिर्फ इन्हें पढ़ कर छोड़ देंगे तो आपको इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। इन्हें असल में उपयोग करना करने पर ही आपको कोई रिजल्ट दिखेगा, इसमें आपको समय भी देना पड़ेगा ऐसा नहीं कि आज लगाए और आज ही रिजल्ट देखने बैठ गए
आप इसे कुछ समय ताकि ये अपना कार्य कर सकें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे उन्हें भी इसकी जरूरत होगी
लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद